डॉ. रमेश चन्दर विद्यार्थी, एम. ए. (राजनीति विज्ञान, हिन्दी, समाज -शास्त्र, जन संचार एवं पत्रकारिता )बी. एड., एम. एड.,एम. ए.एम. फिल., पीएच.डी. और यू. जी. सी. (नेट ) शिक्षा तथा एक अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ, कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन, नरेला, संत हरिदास कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन, नजफगढ़ दिल्ली मे सहायक प्राध्यापक के रुप मे कार्यरत रहे हैं |ये पिछले 16 वर्षो से शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र मे हैं| और डी. एड., बी. एड. और एम. एड. जैसे शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स प्रदान करने वाले विभिन्न शिक्षक शिक्षा संस्थानों (गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ वि. विद्यालय द्वारका नई दिल्ली, महर्षि दयानन्द वि.विद्यालय, स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग दिल्ली वि.विद्यालय से संबंधित ) एक अनुभवी, व्यवहारिक तथा सकारात्मक संकाय सदस्य के रुप मे समृद्ध और विविध अनुभव प्राप्त किया है | ये वर्तमान शिक्षा प्रणाली के मुद्दों पर विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और संकाय विकासात्मक कार्यक्रमों मे नियमित रुप से भाग लेते रहे हैं और इन्होने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पत्रिकाओं मे लेख और शोध पत्रों का, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय सेवा योजना मे भरस्क योगदान किया है |और वर्तमान मे प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं |